January 28, 2026

पटना में अपने ही घर में हाउस अरेस्ट हुई महिला : बहू ने सास को दो दिन तक कमरे में रखा बंद, संपत्ति हड़पने के लिए करती है प्रताड़ित

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। राम कृष्णा नगर के एक परिवार में अजीबोगरीब घटना सामने आया है। बता दे की एक बहू ने अपनी सास को 2 दिनों तक अपने ही घर में जबरन बंद कर के रखा। बाद में मोहल्ले वालों की मदद से सास को घर से बाहर निकला गया। जिसके बाद पीड़ित सास ने अपनी बहू व उनके परिवार वालों के खिलाफ राम कृष्णा नगर थाने में लिखित शिकायत की है। हालांकि, पुलिस इसे पारिवारिक मामला बता रही है। वही इस घटना के बाद से ही वृद्ध सास-ससुर अपनी बहू से डरे सहमे किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। वही यह पूरी वारदात राम कृष्णा नगर के शिवाजी चौक की है। उसके ससुर राधेश्याम प्रसाद सेवानिवृत्त इंजीनियर है। उनके 2 बेटों में अमित कुमार एवं अजीत कुमार बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट जॉब किया करता है। राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि उनके छोटे बेटे अजीत कुमार की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आरा की रहने वाली खुशबू कुमारी से की थी। ससुर के अनुसार, शादी में विदाई के बाद से ही खुशबू कुमारी का अपने सास-ससुर एवं पति के प्रति आचार विचार बढ़िया नहीं था।

इस बीच शादी के कुछ दिन बाद ही जब खुशबू के पति अजीत कुमार अपने ससुराल पहुंचे तो उनके साथ खुशबू और उनके परिजनों ने बदसलूकी की और मारपीट किया। इससे परेशान अजीत कुमार अपनी पत्नी खुशबू को छोड़कर वापस अपने घर लौट आए। अजीत कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्ष गुजरने के बाद भी उनकी पत्नी उनके साथ नहीं है। इस बीच खुशबू कुमारी का एक बेटा ने जन्म लिया। वही अजीत कुमार की मां उमा भारती ने बताया कि अभी दो दिन पहले उनकी बहू खुशबू कुमारी राम कृष्णा नगर स्थित उनके घर पहुंची और लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगी। उन्होंने बताया कि खुशबू कुमारी के साथ उनका भाई रवि कुमार, उनके मामा संजय प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्य थे। वही कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खुशबू कुमारी ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि जिस मकान में उनकी सास, ससुर रह रहे हैं उस मकान को खुशबू अपने नाम कराना चाह रही थी और जब उन्होंने इससे इनकार किया तो उनके साथ मारपीट किया गया। वही सास-ससुर को कमरे का शीशा तोड़ दिया गया और घर के अंदर उन्हें बंद करके बाहर से ताला लगा दिया गया। उमा भारती ने बताया कि किसी तरह मोहल्ला वालों के सहयोग से वे बाहर निकली और डरी सहमी राम कृष्णा नगर थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और न्यायालय का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ ली है।

You may have missed