चारा घोटाला मामला : CBI की विशेष अदालत के होटवार जेल गये लालू, 21 फरवरी को होगी सजा

पटना। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में CBI की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। 99 आरोपियों में साक्ष्य के अभाव में 24 को बरी किया गया जबकि 38 लोगों को 3 साल की सजा सुनाई गयी। दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को होटवार जेल भेजा गया है। डोरंडा ट्रेजरी केस मामले में लालू समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है।

लालू समेत 41 आरोपियों की सजा के बिन्दु पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। लालू की स्वास्थ्य रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें होटवार जेल भेजे जाने का फैसला लिया। फिलहाल लालू जेल में रहेंगे। उसके बाद ही उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाएगा। लालू यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। लालू यादव के अलावा आरके राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भागत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी पाया है। नंद किशोर प्रसाद को तीन साल की सजा, अशोक कुमार यादव को तीन साल की सजा मिली है।लालू के करीबी नेता जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है।

You may have missed