पटना में पुलिसकर्मियों की करतूत, बच्चे पर फेंका गर्म दूध का बर्तन, वीडियो हो रहा वायरल

पटना । राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ स्थित पंत भवन के पास पटना पुलिस में तैनात कर्मियों के कारनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने पर बच्चे पर गर्म दूध का बर्तन फेंक दिया है।

इसमें बच्चे के शरीर से चमड़ा अलग हो गया है। पीड़ित बच्चे ने पटना पुलिस के कर्मियों पर यह आरोप लगाया है। घायल बच्चे सूरज कुमार ने बताया कि पांच-छह पुलिसकर्मी उसकी अचानक पिटाई करने लगे।

पुलिसकर्मी बोलेरो गाड़ी से थे, वो सभी कृष्णा पुरी थाना के थे। पुलिसकर्मियों ने बच्चे से चाय मांगी और जब बच्चे ने मना किया तो उन्होंने दुकान पर तोड़फोड़ की। बच्चे के ऊपर गर्म दूध का बर्तन फेंक दिया, जिससे बच्चा झुलस गया।

पटना के एसके पुरी थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है और उन्होंने ऐसा कोई वीडियो भी नहीं देखा है।

थानेदार ने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों ने ऐसा किया है तो पीड़ित को थाने में आकर उनके खिलाफ एफआईआर करानी चाहिए। उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed