PATNA : मेदांता हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच करने पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम

पटना। राजधानी पटना में देश के सबसे बडे प्राइवेट अस्पताल मेदांता को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस का बम स्क्वॉयड मेदांता अस्पताल पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, मेदांता अस्पताल में गुरुवार देर रात को एक फोन कॉल आया। जिसमें देशभर के मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना के बाद गुड़गांव से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक मेदांता अस्पताल की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई। पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में इस सूचना के बाद जांच अभियान चलाया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची। गनीमत रही कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक, पटना के मेदांता अस्पताल में बम निरोधी दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। अस्पताल को बम से उड़ाने की सूचना फोन के जरिए दिल्ली से मिली थी। इसके बाद पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में हड़कंप मच गया। कंकड़बाग थाने की पुलिस बम स्क्वायड की टीम के साथ पहुंची। मेदांता अस्पताल में कंकड़बाग थाने की पुलिस समेत डेढ़ घंटे से अधिक बम स्क्वायड की टीम डॉग स्क्वायड की टीम स्पेशल ब्रांच ने जांच पड़ताल की।
जांच के बाद पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की धमकी अफवाह निकली। पूरे घटनाक्रम पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुग्राम मेदांता अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जांच अभियान चलाया गया। कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में रूटीन जांच की गई। इस दौरान अस्पताल के बाहर और अंदर हर जगह जांच हुई। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम से उड़ाने की धमकी फोन कॉल के जरिए मिली थी।

About Post Author

You may have missed