PATNA : सड़क दुर्घटना में जख्मी तीन छात्रों को अस्पताल ने किया डिस्चार्ज, कल बोरिंग रोड में डिवाडर से टकराई थी कार

पटना। सड़क हादसे में घायल कार सवार जगप्रीत सिंह, उत्सव आनंद और अमृत राज की स्थिति में सुधार होते ही पारस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही तीनों घायलों की स्थिति में सुधार बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पारस अस्पताल में पुलिस की टीम समेत घायल तीनों छात्र के परिजन पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों से बात कर घायलों की स्थिति में सुधार होने पर तीनों छात्र को डिस्चार्ज कराकर अपने घर ले गए।
गुरुवार को हुआ था हादसा
दरअसल, यह पूरी घटना गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास की है। बता दे की बोरिंग रोड से तेज रफ्तार कार हाई कोर्ट के पास डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरी लेन में चली गई थी। जिसके कारण अन्य वाहन चालक समेत कार सवार 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही इस हादसे के बाद दो छात्रों को राहगीरों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। एक छात्र को निकालने के लिए 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुए कार को कई हिस्सों में काटकर बाहर निकाला गया था। वही इसके बाद युवक को इलाज के लिए पारस अस्पताल भेजा गया था। स्थिति में सुधार होते ही सभी छात्रों को रिलीज कर दिया गया है। वही इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया था, जिसके कारण इनकम टैक्स की ओर से हाईकोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट कर दिया गया था। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही 2 थानों की पुलिस, 4 एंबुलेंस, 2 दमकल की गाड़ी और DSP यातायात मौके पर पहुंच गए थे। ताकि किसी तरह की अनहोनी की घटना को रोका जा सके। हालांकि, 3 घंटे की मशक्कत के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था। फिलहाल सभी की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed