औरंगाबाद में भीषण हादसा : ऑटो व कार के टक्कर में युवक की गई जान, 3 लोग घायल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में ऑटो और कार के बीच टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही यह पूरी घटना दाऊदनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 स्थित जिनोरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है। वही मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब पंचायत के रामपुर निवासी प्रवीण कुमार था। जबकी घायल 28 वर्षीय कल्लू कुमार, 20 वर्षीय रंजन कुमार और देवेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह के रूप में की गई है।
घटना के बाद ऑटो चालक फरार
मिली जानकरी के मुताबिक सभी लोग एक जन्मदिन समारोह में शिरकत करने गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान जैसे ही NH 139 स्थित जिनोरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके कारण सभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद चार पहिया वाहन का चालक घटनास्थल पर ही वाहन छोड़ फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां से सभी को आनन-फानन में दाऊदनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद प्रवीण को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पटना में इलाज के दौरान सोमवार को प्रवीण ने दम तोड़ दिया। वही इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो ही गांव में मातम पसरा हुआ है। वही इस घटना के संबंध में दाउदनगर थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन इस संबंध में अन्य कोई विवरण उपलब्ध नहीं है और नहीं कोई भी व्यक्ति प्राथमिकी के लिए थाने पहुंचा है। जबकि घायल की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जिसके कारण वे लोग कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

About Post Author

You may have missed