नवादा में केमिकल से भरे डब्बे में ब्लास्ट से भीषण हादसा, एक महिला समेत 2 लोग बुरी तरह झुलसे

नवादा। बिहार के नवादा जिलें में केमिकल से भरे एक डब्बे में जोरदार धमाका हो गया जिससे घर के मौजूद महिला समेत दो लोग झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर पहले तो आसपास के लोग डर से सहम गए लेकिन फिर आवाज की ओर पहुंचे तो दो लोगों को घायल अवस्था में देख उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया। जानकारी के अनुसार, मामला नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के परतोकरहरी गांव का बताया जा रहा है जहां केमिकल से भरा डब्बा फटने से महिला कमली देवी और एक बुजुर्ग मुंशी यादव बुरी तरह झुलस गए। कमली देवी की हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही परिजनों ने बताया कि बाजार से एक डब्बा गाय का नाद बनाने के लिए खरीदा था और उसे घर में लाकर चाकू को गर्म कर डब्बा को बीच से काटा जा रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया विस्फोट इतना वे भयानक था कि दोनों बुरी तरह झुलस गए। वहीँ अनुमान लगाया जा रहा है कि डब्बा में पहले से कुछ केमिकल बच गया होगा जिसके कारण वह विस्फोट हुआ। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
