बगहा में बस पटलने से भीषण हादसा : 17 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

बगहा। बिहार के बगहा में भीषण बस हादसे की खबर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ अनियंत्रित बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा हैं की हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसा धनहा बासी मुख्य सड़क के दौनहा चौक के पास हुआ। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की स्पीड तेज थी। हादसे वाली जगह पर तीखा मोड़ है। जैसे ही बस मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर जब तक बस को संभाल पाता, बस पलट गई। बस लगातार तीन पलटी खाई। चौथे पलटा खाकर खड़ी हो गई। बस पलटते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गया। इधर घटना के बाद बस चालक कांट्रैक्टर और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गए हैं।
हादसे में 17 लोग घायल, 5 की हालत नाजुक
वही इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए है। इसमें एक की स्थिति नाजुक जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। हालांकि अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं। गंभीर रूप से घायल रामनगर थाना के गुदगुदी निवासी नीरा खातून को रेफर कर दिया गया है। जबकि बगहा थाना मेहुडा निवासी बिगन मियां, धीरेंद्र उरांव, खटौरी पंचायत के संजय मांझी, वालडीहा के धर्मेंद्र यादव समेत 16 लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घटना की सूचना पर धनहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed