पूर्णिया : सेप्टिक टैंक में 3 लोगों के गिरने से भीषण हादसा, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की स्थिति गंभीर स्थिति में पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर माधोपारा का है। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सेप्टिक टैंक में मजदूर गिर गया था। उसे बचाने के लिए मकान मालिक का दामद गया। जहां वो भी गिर गया। दोनों को गिरता देख मकान मालिक सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा। जहां उनका एक पैर फिसल गया और वह भी टैंक में जा गिरे। घर के लोगों ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टैंक से तीनों को बाहर निकाला।

जब तक उनको बहार निकला गया तबतक नौकर और मकान मालिक की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थित गंभीर बनी हुई थी। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों की खुद की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना घटती है। सेफ्टिक टैंक का ढक्कन खोलने के बाद लोग खुद साफ-सफाई करने के लिए जाते हैं। फिलहाल इस घटना में मकान मालिक और मजदूर की मौत हो गई। वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

About Post Author

You may have missed