December 3, 2025

पीएम मोदी के बिहार दौरे से बिहारवासियों की उम्मीदें बढ़ीं : रंजीत झा

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आने से बिहार की जनता काफी उत्साहित हैं और उनकी उम्मीदें बढ़ी है।
श्री झा ने कहा कि समस्त बिहारवासी आभारी हैं कि प्रधानमंत्री ने समारोह में शिरकत कर शताब्दी समारोह को गौरवशाली बनाया और शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शताब्दी स्तंभ कई मायनों में खास है क्योंकि यह जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है, वहीं इस स्तंभ के जरिए विधानसभा के 100 वर्षों की विधायी यात्रा और गौरवशाली परंपरा को प्रतिबिंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ मिल रहा है, किन्तु बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की पात्रता रखने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा अब तक नहीं मिला है। इन सब को देखते हुए श्री झा ने बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी से विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग समस्त बिहार की जनता पीएम मोदी से काफी पहले से कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों को पीएम मोदी से काफी उम्मीद है कि वे जल्द ही इस संदर्भ में समुचित फैसला लेंगे।

You may have missed