गया में ऑनर किलिंग में मां बेटी की हत्या; इलाके में सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया जिलें में शनिवार की सुबह खेत में एक साथ दो शव मिले। मामला आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव का है। एक ही जगह पर महिला (35) और बच्ची (10) का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। दोनों शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। लेकिन पुलिस के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि प्रथम दृष्टया दोनों मां-बेटी लग रही है। ऑनर किलिंग में हत्या की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है। आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे दो शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जब खेत की तरफ जा रहे थे दो शव एक ही जगह पर देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मां और बेटी का शव लग रहा है। उन्होंने आशंका जताया है कि ऑनर किलिंग में हत्या हुई होगी या फिर आत्महत्या का मामला है। फिलहाल स्पष्ट कहना मुश्किल है। मामले का अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही मौत की वजह सामने आएगी।

You may have missed