November 15, 2025

वैशाली : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

वैशाली। गंगाब्रिज थाना के सामने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम विद्यानन्द राय है। वे सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे।

होम गार्ड जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मी काफी दुखी हैं। जवान की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई है। बताया जा रहा है कि उनके परिजन वैशाली पहुंच रहे हैं। फिलहाल सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

You may have missed