ECR : डीडीयू व गया के रास्ते शालीमार और वाराणसी के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शालीमार और वाराणसी के बीच गाड़ी संख्या 08003/08004 शालीमार-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 08003 शालीमार-वाराणसी होली स्पेशल शालिमार से 17 मार्च को 17.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08004 वाराणसी से 18 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे शालिमार पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह होली स्पेशल ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी आॅन सोन, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, पुरूलिया, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी स्टेशनों पर रूकेगी।

पुरबिया एक्सप्रेस 20 मार्च से रूकेगी लखमिनिया स्टेशन पर
हाजीपुर। सहरसा एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का 20 मार्च से प्रायोगिक तौर पर अगले छ: माह के लिए अप एवं डाउन दिशा में सोनपुर मंडल के लखमिनिया स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15279 पुरबिया एक्सप्रेस 13.26 बजे लखमिनिया पहुंचेगी तथा यहां से यह 13.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 15280 गाड़ी संख्या 16.23 बजे लखमिनिया पहुंचेगी तथा यहां से यह 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

About Post Author

You may have missed