पटना में कल मनेगी होली; बाजारों में मोदी मास्क की बढ़ी डिमांड, जमकर हो रही खरीदारी

पटना। बिहार समेत देश के कई राज्यों में होली का त्यौहार कल मनाया जाएगा। हालांकि देश के कई जगहों पर आज 7 मार्च को भी होली मनाई जा रही है लेकिन खासकर अगर बात करें राजधानी पटना की तो पटना में होली कब मनाई जाएगी। वही होली को लेकर अब बाजारों में भी रौनक दिखाई देने लगी है। वही इसके साथ साथ इस होली में भी प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज बाजारों में जमकर छाया हुआ है। बता दे की बीजेपी की उत्तर दक्षिण राज्यों में प्रचंड चुनावी जीत का असर अब बिहार के पटना की होली में दिखने लगा है। इस बार होली पर मोदी के मास्क की डिमांड के साथ साथ नगालैंड की क्षेत्रीय टोपी की रिकॉर्ड बिक्री देखी जा रही है। वहां के लोकल दुकानदार बता रहे है कि उनके पास नगालैंड की टोपियों का स्टॉक्स खतम हो रहा है।
नगालैंड की बांस की टोपी की बड़ी डिमांड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति के इतिहास में इन कुछ नेताओं में से एक है जिनका जनता पर प्रभाव है। उनके समर्थक उनके फॉलोअर्स में तबदील हो जाते हैं। इसी कारण 2014 के बाद से मोदी मास्क की बिक्री बढ़ती ही गई है। बिहार की राजधानी पटना में इस होली पर मोदी मास्क के लेकर काफी क्रेज है। इसके अलावा पटना में उत्तर दक्षिण राज्य नगालैंड का रंग भी देखने को मिला। नगालैंड की बांस की टोपी इतनी बिक रही हैं कि उसका स्टॉक खत्म हो रहा है। वही बाजार में मोदी के मास्क 40 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं। मोदी का मास्क करीब 60 से 80 रुपए में बिक रहा है। वही नगालैंड की टोपी 200 से लेकर 400 रुपए तक मिल रहा है। इसके अलावा शेर, भालू और अन्य आकृतियों वाले मास्क के 50 से लेकर 100 रुपए तक दाम हैं। पटना के लोकल दुकानदार बता रहे है कि मोदी मास्क की इतनी डिमांड है कि हम ग्राहक को दे नहीं पा रहे हैं। जब से नगालैंड में बीजेपी कि सरकार बानी है तब से टोपी और मास्क की मांग बढ़ गयी है।
