बिहार के हर महादलित टोलों में 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा, झंडा फहराने खर्च को मिलेगा एक हजार

पटना। इस बार राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सभी महादलित टोलों में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा। वही इस बार से सरकार प्रति गांव 1 हजार रू खर्च करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी DM को पत्र लिखा है। बिहार सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के सभी महादलित गांवों में झंडोत्तोलन एवं विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे। वही इस संबंध में सरकार ने एक बार फिर से सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया है। हालांकि, 2011 से ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। 2016 में इस व्यवस्था को स्थाई रूप से रखने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया था, ताकि वे प्रत्येक वर्ष इन समारोह के आयोजन के लिए निर्देश की प्रतीक्षा नहीं करें। वही इस समारोह को आयोजित करने को लेकर 2011 में ही सरकार के स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। तब एक गांव में समारोह के लिए 500 खर्च करने को कहा गया था। अब एक गांव के समारोह में 1000 रू खर्च किए जायेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि बिना शिथिलता बरते हुए महादलित गांव में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह पर महादलित टोलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वही इसमें भाग लेने के लिए अनुमंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिला स्तर पर राजकीय समारोह के बाद महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम होंगे। वही गांव के बुजुर्ग एवं सम्मानित व्यक्ति से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम कराई जाए। वही इस कार्यक्रम के बाद सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाए, जैसे लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाय। साथ ही शिक्षा के महत्व एवं नशा के कुप्रभाव से अवगत कराया जाए।

You may have missed