January 1, 2026

अरविंद महिला कॉलेज में नवनिर्मित हिंदी भवन का पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया उद्घाटन

पटना। हिंदी के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक उपन्यासकार आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद के नाम पर श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में रविवार को नव निर्मित हिंदी भवन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया। यह जानकारी आज यहाँ श्री अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रो॰(डॉ॰) साधना ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बिहार विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो॰(डॉ॰) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के विकास योजना निधि से पाँच हजार वर्ग फीट में ‘प्रो॰(डॉ॰) शत्रुघ्न प्रसाद हिंदी भवन’ का निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो॰ अरुण कुमार भगत एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रणेंद्र कुमार उपस्थित थे। प्रो॰ ठाकुर ने बताया कि आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद की धर्मपत्नी उर्मिला प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कॉलेज की प्राचार्य प्रो॰ साधना ठाकुर ने बताया कि ऐतिहासिक उपन्यासकार आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद के नाम पर नवनिर्मित हिंदी भवन में तीन कक्षाएँ, एक विभागाध्यक्ष का कक्ष, एक मीटिंग हॉल, किचेन, प्रसाधन कक्ष इत्यादि बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हिंदी भवन में ऐतिहासिक उपन्यासकार आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद की सभी कृतियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

You may have missed