लोकसभा को लेकर हिना शहाब का ऐलान, कहा- राजद से रिश्ता खत्म, सीवान निर्दलीय लड़ेगें

सीवान। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने ऐलान किया है कि सीवान से या तो उनके बेटे ओसामा शहाब या वह खुद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वो राजद के साथ नहीं हैं। आरजेडी से उनकी ना तो पहले कोई नाराजगी थी ना अब है। वो अकेली ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। हिना शहाब के इस ऐलान के बाद सीवान का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। हिना शहाब ने कहा कि राजद, जदयू, माले किसी से उनका संबंध खराब नहीं है। सबका शहाब के साथ संबंध रहा है। दल तो बाद में बने पूरा सीवान पहले मेरे लिए एक परिवार है। सीवान एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। यह ऐसी सीट है, जहां से राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की तूती बोलती थी, लेकिन शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू से उनके परिवार की दूरियां बढ़ गई हैं। हिना शहाब और राजद के बीच शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही दूरियां बढ़ने लगी थीं। यह दूरी सीवान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान भी दिखी, जब सीवान में शहाबुद्दीन का परिवार उनकी यात्रा में शामिल नहीं हुआ। इस दूरी को खत्म करने के लिए न तो तेजस्वी की ओर से कोई से कोई पहल की गई और न ही हिना की ओर से। इससे पहले भी हिना शहाब जिले में राजद के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थीं। उनकी गाड़ी से राजद का झंडा भी हट गया था। हिना शहाब राजद की टिकट पर 3 बार सीवान से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें जनता ने नकार दिया था। मोहम्मद शहाबुद्दीन के जेल में रहने के चलते 2009 में राजद ने हिना शहाब को टिकट दिया था। तब निर्दलीय प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश यादव ने उन्हें हरा दिया था। वहीं, 2014 में एक बार फिर से राजद ने हिना को टिकट दिया, लेकिन इस बार भी बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे ओमप्रकाश यादव ने उन्हें हरा दिया। 2019 में भी जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह से हिना शहाब को मात दी। मोहम्मद शहबुद्दीन जनता दल की टिकट पर 1996 में पहली बार सांसद बने थे। उसके बाद 1998 में राजद की टिकट पर सांसद बने। 1999 और 2004 में भी राजद ने मोहम्मद शहबुद्दीन को टिकट दिया था। जिसमें मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जीत दर्ज की। मोहम्मद शहबुद्दीन लगातार चार बार सीवान लोकसभा से सांसद रहे थे।

About Post Author

You may have missed