अमित शाह क्या किसी को उल्टा करेंगे, जो खुद यहां लिफ्ट में फंस गए थे : लालू यादव

पटना। बिहार में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। सोमवार को महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह पर उनके दिए गए बयान को लेकर तंज कसा। लालू यादव ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि वो क्या किसी को उल्टा लटका देंगे वो तो खुद बिहार आए थे तो लिफ्ट में फंस गए थे तो उनको कैसे निकालना पड़ा था उनको याद ही होगा। इसलिए वो क्या लोगों को उल्टा लटकाएंगे। इसके बाद लालू यादव अपनी गाड़ी में बैठकर राबड़ी आवास की तरफ निकल गए। बता दे कि शनिवार को पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा था कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार बनी है और हम लोग मिलकर माफियाओं और अपराधियों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे। उनके इसी बयान पर सोमवार को राजद प्रमुख ने निशाना साधा। जब पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि- अमित शाह का कहना है की उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि- अमित शाह नोटबंदी में तो खुद का घर भर लिया और अब दूसरे को धमकी दे रहा है। भारती ने कहा कि- अमित शाह हमेशा फ़ालतू की बात कहते हैं, वो कभी भी रोजगार, नौकरी इन मुद्दों को लेकर बिहार या कहीं भी कुछ क्यों नहीं कहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने जो कुछ भी कहा इसमें उन्होंने नया क्या कहा है। यह तो उनका पुराना तरीका रहा है। तो इसमें कहने वाले बात क्या है। हमलोग उनसे डरने वाले लोग नहीं हैं। बता दे कि इन दोनों लालू प्रसाद यादव बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं पर लगातार हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। गांधी मैदान की महारैली में भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया था और उनके हिंदू होने पर भी कई सवाल खड़े किए थे जिसके बाद पूरे देश में मैं हूं मोदी का परिवार का कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन के बाद भी लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि अगर पूरा देश मोदी का परिवार है तो मोदी के माता जी के देहांत पर पूरे देश को अपने बाल और नाखून कटवा कर उनको श्रद्धांजलि देनी चाहिए। मोदी देश की बात करते हैं लेकिन उन्होंने तो हिंदू होने के नाते एक पुत्र होने का भी फर्ज अदा नहीं किया जिसका हिसाब जनता आगामी चुनाव में बीजेपी और आरएसएस से लेने वाली है।

About Post Author

You may have missed