September 10, 2025

पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

File photo

पटना। राजधानी के पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में सिपारा पुल के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परसा बाजार के सोता चक निवासी मनीष साहू पेंटर का काम करता था। काम से पटना जा रहा था। इसी बीच सिपारा पुलिस के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया। मनीष पेंटर का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पिता भिखारी शाह ने बताया कि मनीष घर से नाश्ता करके ड्यूटी के लिए निकला था। कुछ ही देर बाद मौत की खबर मिली। वहीं, जक्कनपुर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है। तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed