फतुहा में हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर, बीएसएपी जवान की मौके पर मौत, एक घायल

पटना। फतुहा थाना क्षेत्र के भीखुआ के समीप पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात हाईवा ने स्कूटी में टक्कर मार दी, इससे स्कूटी सवार एक बीएसएपी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य जवान जख्मी हो गया। घायल को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। मृतक जवान धनराज क्षेत्री के राज कुमार(42) क्षेत्री झारखंड के रामगढ़ जिले के जरा बसती गांव के हैं। वहीं, घायल लक्षो प्रधान के पुत्र दीपक प्रधान जो बीएसएपी 1 एक कांस्टेबल संख्या 200 हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बीएसएपी 1 के जवान राजकुमार थापा ने बताया कि एक महीने की ट्रेनिंग रिफ्रेशर कोर्स करके जमालपुर से शुक्रवार की सुबह बीएसएपी 1 जवान के साथ कैंप वापस लौट रहे थे। जवान दीपक प्रधान पटना बख्तियारपुर रोड से स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। फतुहा के भिखूआ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अज्ञात हाईवा ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही स्कूटी सड़क पर जा गिरी। मौके पर ही राजकुमार छेत्री की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे जवान दीपक प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने फतुहा थाने को सूचना दी। पुलिस की मदद से दोनों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। चिकित्सकों ने राज कुमार छेत्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे जवान को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। फतुहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। वहीं, इस मामले में फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोर लाइन पर एक अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना हुई। इसमें बीएनपी 1 के दो जवान जख्मी हो गए थे। इसमें से एक जवान राजकुमार छेत्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दूसरे जवान दीपक प्रधान का इलाज पटना में चल रहा है। मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है।

You may have missed