PATNA : बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, कहा- सुरक्षा का हो पुख्ता इंतजाम

पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के उपसभापति ने मुख्य सचिव, DGP तथा तमाम आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। वही इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा और तमाम व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया है। वही इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले अधिकारियों के साथ हर बार बैठक की जाती है। ताकि सत्र सुचारू ढंग से चले। बैठक में सरकार की तरफ से भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विधायकों के जो प्रश्न हैं, उसका उत्तर सही समय पर प्राप्त हो जाए। बता दे की विधानसभा का सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा। वही पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। वहीं 28 फरवरी को महागठबंधन सरकार अपना बजट पेश करेगी। विजय कुमार चौधरी वित्त मंत्री भी हैं। इनकी तरफ से बजट पेश होगा। बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा।

About Post Author

You may have missed