आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरा के निलंबित एमवीआइ के कई ठिकाने पर छापा, चल रही ईओयू की कार्रवाई

पटना । बालू के अवैध खनन मामले में आरा के निलंबित मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) विनोद कुमार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर करने के बाद ईओयू की टीम पटना, भोजपुर और बक्सर स्थित पैतृक आवास की तलाशी ले रही है। बक्सर के नवानगर में उनका पैतृक आवास आवास है।

पटना के रूपसपुर के शांति एनक्लेव के फ्लैट नंबर 204 में जांच टीम कार्रवाई कर रही है। बता दें कि विनोद कुमार अवैध बालू खनन के मामले में निलंबित हुआ था। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

इस मामले को लेकर उनपर कार्रवाई की गई है। इस दौरान उनके ठिकानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। इससे पहले बालू से अवैध कमाई के मामले में एक एसडीओ व दो डीएसपी के ठिकाने पर पहले ही छापेमारी की जा चुकी है।

 

About Post Author

You may have missed