November 14, 2025

PATNA : विक्रम में एक बोलेरो से 4.16 करोड़ की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस बिहार की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। डीआरआई ने पटना में बोलेरो से 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जब्त हेरोइन की कीमत 4 करोड़ 16 लाख रुपए है। डीआरआई ने बताया कि शुक्रवार को विक्रम में एक बोलेरो की जांच करने पर उसमें छुपा कर रखी गई 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जब्त हेरोइन की कीमत 4 करोड़ 16 लाख रुपए है। डीआरआई ने कहा कि हेरोइन की यह खेप झारखंड से पटना लाई जा रही थी। डीआरआई की टीम ने मौके से ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने डीआरआई की टीम को कई अहम जानकारियां दी हैं।

जानकारी के मुताबिक, पटना में मौजूद टीम को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो गाड़ी से हेरोइन की खेप लाई जा रही है। यह गाड़ी झारखंड के रास्ते आ रही है। यह भी बताया गया कि डिलीवरी पटना के बाहरी इलाके में एक जगह पर होनी है। इस सूचना के मिलते ही डीआरआई की टीम एक्टिव हो गई। गाड़ी के लोकेशन को ट्रेस किया। जिसमें पटना के बिक्रम इलाके में बोलेरो की लोकेशन मिलते ही उसे पकड़ लिया गया।

You may have missed