गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सोरेन: संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया, सुनवाई आज

रांची। जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। ये सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में होगी। इधर, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी मूलवासी संगठन ने आज झारखंड बंद बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन को दोपहर में कोर्ट में पेश कर सकता है। हेमंत सोरेन ने ED की हिरासत में 31 जनवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया था। अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। चंपई सोरेन को महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हेमंत सोरेन ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- यह एक विराम है, जीवन संग्राम है… हार नहीं मानूंगा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पर पहले हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसके बाद उन्हें ईडी के स्पेशल जज के कोर्ट में दोपहर करीब दो बजे पेश करने की सूचना आ रही है, हालांकि यह कन्फर्म नहीं है। ED कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है। इधर, रिमांड का विरोध करने के लिए हेमंत सोरेन के वकीलों ने बुधवार 31 जनवरी को ही पिटीशन तैयार कर ली थी। हेमंत सोरेन के वकील सिविल कोर्ट भी गए थे, लेकिन रात में सिविल कोर्ट के बंद रहने पर कुछ नहीं हो सका। कल ईडी कार्यालय में हेमंत सोरेन से मिलने महाधिवक्ता राजीव रंजन गए थे। उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। सूत्र बताते हैं कि हेमंत सोरेन की रिमांड के लिए जब ईडी अपील करेगी तो उसके विरोध के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पर पहले हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसके बाद उन्हें ईडी के स्पेशल जज के कोर्ट में दोपहर करीब दो बजे पेश करने की सूचना आ रही है, हालांकि यह कन्फर्म नहीं है। ED कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है। इधर, रिमांड का विरोध करने के लिए हेमंत सोरेन के वकीलों ने बुधवार 31 जनवरी को ही पिटीशन तैयार कर ली थी। हेमंत सोरेन के वकील सिविल कोर्ट भी गए थे, लेकिन रात में सिविल कोर्ट के बंद रहने पर कुछ नहीं हो सका। कल ईडी कार्यालय में हेमंत सोरेन से मिलने महाधिवक्ता राजीव रंजन गए थे। उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। सूत्र बताते हैं कि हेमंत सोरेन की रिमांड के लिए जब ईडी अपील करेगी तो उसके विरोध के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

About Post Author

You may have missed