तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि के केस में अहमदाबाद कोर्ट में सुनवाई आज, राजद की टिकी निगाहें

पटना। गुजरात के लोगों को ठग बताने के आरोप में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ समन भेजने पर आज अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस ममाले में अहमदाबाद के अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की कोर्ट में आज तीसरी बार सुनवाई होगी। सुनवाई गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता की याचिका पर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत ये सुनावई होनी है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में जो सबूत पेश किए हैं। जिसको लेकर आज सुनवाई होनी है। जिसके बाद यह तय होगा कि तेजस्वी यादव को समन भेजा जाए या नहीं। मेहता के वकील पीआर पटेल ने कोर्ट में एक कॉम्पैक्ट डिस्क और एक पेन ड्राइव साक्ष्य के रूप में पेश किया है। जिसमें तेजस्वी यादव की कथित टिप्पणी के रिकॉर्ड हैं। डिप्टी सीएम ने पटना में कहा था कि मौजूदा हालात में देखें तो सिर्फ गुजराती ही ठग होते हैं। उन्हें भी माफ कर दिया जाता है। इस बयान के बाद गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था।

About Post Author

You may have missed