बड़ी खबर-हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या,इलाके में भय तथा दहशत का माहौल
हाजीपुर।बिहार में जारी लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।आपराधिक वारदातों से पूरा प्रदेश त्राहिमाम कर रहा है।आज वैशाली के हाजीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर मुकेश राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मुकेश राय को पांच गोलियां मारी।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के नजदीक अपराधियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है की प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले मुकेश राय पूजा के लिए फूल तोड़ने के क्रम में घर से बाहर निकला था।इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी।स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने मुकेश राय को बैक टू बैक पांच गोलियां मारी।मुकेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में भय तथा तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। इस हत्याकांड की खबर आने के बाद आम जनों में दहशत का माहौल छा गया। अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।तफ्तीश के बाद घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाओं में वृद्धि जारी है।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।


