सोन नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद, देर शाम शव की पहचान

नौबतपुर। शनिवार को पटना सोन नहर से स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरौरा के समीप एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का मानना है की हत्या अन्यत्र करके लाश को चिरौरा इलाके में लाकर फेंक दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और चौकीदार के सहयोग से शव को नहर से निकाल कर थाना लायी। नौबतपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा दिया। शनिवार देर शाम शव की शिनाख्त मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दावतपुर निवासी मुन्ना दास पिता स्व सुदर्शन दास के रूप में तब की गई। जब उसके परिजन नौबतपुर इलाके में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर नौबतपुर थाना पहुंचे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह जब मजदूर उस ओर खेत में धान काटने जा रहे थे तब सोन नहर में शव को देखा। शव ठेहुना भर पानी में पड़ा था। यह बात धीरे-धीरे आग की तरह फैली। देखते-देखते चिरौरा व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तभी सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। शव को नहर से निकालने के बाद पुलिस ने उसका पंचनामा तैयार किया। मृतक के आंख के समीप जख्म के निशान पाए गए हैं।
थानाध्क्षय केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया। प्रथमदृष्टया में लगता है कि मृतक खुद किसी तरह नहर में गिर गया तथा ठंढ की वजह से ज्यादा देर पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो गई। वही आस पास के लोगो में चर्चा है उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को यहाँ लाकर फेंक दिया है। वहीं जहाँ लाश मिला है वहां आस पास खेतों में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि वे लोग नित्य इस ओर खेत में कटनी करने आते हैं। शुक्रवार को भी कटनी करने आये थे. लेकिन शाम तक शव यहां पर नहीं था। ग्रामीणों में चर्चा यह भी है कि हत्या कहीं और हुयी होगी और शव को लाकर यहां फेंक दिया है। मृतक के चचेरे भाई रंजन राज ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने अंडा दुकान से लापता था। इस संदर्भ में मसौढी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज है। चचेरे भाई ने यह भी बताया कि मोटर साइकिल पर दो लोग मृतक को लेकर निकले थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा।

About Post Author

You may have missed