नौबतपुर के चिरौरा गांव में नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

फुलवारी शरीफ। पटना के नौबतपुर के चिरौरा ग्राम में पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।अहले सुबह जब आसपास के लोगो ने घटना के बारे में सुना तो गांव में सन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार इसी महीने के 7 तारीख को कोइलवर बेंदौल की निशा (मृतक) की शादी चिरौरा निवासी बिकास कुमार से बिहटा के एक मंदिर में हुई थी।लड़का मानसिक रोग से ग्रसित था रात में उसने किसी बात को लेकर तनाव में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने आकर लड़के को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया।गांववालो का कहना है कि लड़का बिल्कुल मानसिक रोगी है आये दिन वो आने माता पिता को भी मारते पीटते रहता था। लड़की के पिता ने बताया कि कल ही बिकास जबरदस्ती मेरी बेटी को विदा करा कर ले गया था। फिर रात में उसकी हत्या कर दी।परिजनों का रो रो कर बुरा है।प्रशासन कागजी करवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
