हैंड बॉल सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने को बिहार टीम रवाना, संयोजक बिट्टू सिंह ने बढ़ाया हौसला

पटना। अगामी रविवार से 3 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, उत्तर प्रदेश में 37वीं हैंड बॉल सब जूनियर नेशनल (बालिका) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम रवाना हो गई। इस अवसर पर बिहार हैंड बॉल एसोसिएशन तदर्थ कमिटी संयोजक रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कमेटी के संयोजक बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार की बेटियों में प्रतिभा कहीं से भी कम नहीं है।अगर बेहतरीन माहौल तथा मौका उपलब्ध कराया जाए तो बिहार की बेटियां पूरे विश्व में अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिहार की बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ठोस पहचान कायम की है। चयनित बिहार टीम में इसिता राजपूत, खुशबू कुमारी, भूमि तिवारी, रिया कुमारी, निकी कुमारी, अंजुमा, प्रिया, नीतू, काजल, संजना, निक्किता, छोटी कुमारी, पायल, आस्था, अंजली, तन्नू के अलावा टीम मैनेजर शशिकांत सिंह और टीम कोच रिमझिम कुमारी शामिल हैं। इस मौके पर तदर्थ कमिटी के सदस्य संजीव कुमार, शशिकांत सिंह, रिमझिम कुमारी, राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed