24 नवंबर को होगी HAM के प्रमंडल एवं जिला संगठन प्रभारियों की बैठक, काम करने वालों को ही मिलेगा संगठन में जगह

पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने संगठन की मजबूती को लेकर प्रमंडल प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारियों की बैठक बुलाई है। बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बुलाई गई है।
इस संबंध में पार्टी के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संतोष सुमन 24 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रमंडल प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा करेंगे। यह बैठक संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई है। पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर संतोष मांझी काफी गंभीर हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पार्टी संगठन में मजबूती को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम करने वालों को ही संगठन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जवाबदेही मिलेगी।

You may have missed