September 18, 2025

बिहटा में आधा दर्जन दुकानों में लगी आग; कई पशु जिंदा जले, 15 लाख का समान राख

पटना। बिहटा मुख्य मार्ग में सह डॉ. ललित मोहन शर्मा के नजदीक बीते देर रात को की शार्ट सर्किट से अचानक आधा दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई। अगलगी में कई जिंदा बकरी,मुर्गा समेत अन्य समान जल कर खाक हो गए। करीब 12 से 15 लाख की संपत्ति जल का राख हो गई ।घटना की सूचना पर बिहटा थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे के करीब की शार्ट सर्किट होने से उसकी निकली चिंगारी दुकान पर गिर गई। देखते देखते आसपास में कई दुकानें को आग ने चपेट में लिया। बिहटा थाना प्रभारी दीक्षा भंवरे ने कहा कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है।फिलहाल पीड़ित के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जायगा।

You may have missed