बालासोर रेल हादसे में रेलमंत्री से ज्यादा प्रधानमंत्री दोषी : राजेश राठौड़

  • पीएम द्वारा रेल बजट को आम बजट के साथ जोड़ने से बढ़े रेलवे की समस्याएं : राजेश राठौड़
  • बालासोर हादसे में रेलमंत्री मुखौटा, पीएम को लेनी चाहिए नैतिक जिम्मेदारी : राजेश राठौड़

पटना। उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे पर मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री की नीतियों को इस हादसे के लिए दोषी बताते हुए कहा कि इस हादसे के बाद न केवल रेलमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़कर इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि रेल बजट को आम बजट के साथ जोड़ना रेलवे के साथ सबसे भद्दा मजाक था और इस नीति को लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सोचना चाहिए कि आम जनता की सवारी रेलवे खुद के कायाकल्प पर अब कितना खुलकर कार्य कर पाती होगी। वही उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके शासन में एक राज्य की ट्रेन दूसरे राज्य में पहुंच जाती है। रेलवे में आम लोगों के दर्द की पहचान इस सरकार में नहीं रह गयी है। क्योंकि उसे खुलकर प्रधानमंत्री काम भी नहीं करने दे रहे हैं और यह सब रेलवे को निजी पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने के उनके नीतियों के कारण हो रहा है। उन्होंने आगे कहा की सुरक्षा मानकों और रेल बजट में कटौती से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमीरों के लिए बुलेट ट्रेन का सपना दिखाकर आम लोगों की दैनिक ट्रेन को हादसे के ट्रैक पर छोड़ यह सरकार गाल बजाने का काम कर रही है।

वही इस रेल हादसे में मुआवजे की राशि घोषित कर देने से सरकार खुद को पाक साफ नहीं साबित कर सकती बल्कि जितने दोषी कर्मचारी हैं उनके साथ रेलमंत्री और प्रधानमंत्री की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। रेलमंत्री तो केवल रेलवे के मुखौटे के रूप में स्थापित हैं इसके लिए असल जिम्मेदार प्रधानमंत्री और उनकी दम्भी नीतियां हैं। जो इस सरकार को आम जनता के लिए बेफिक्र बनाते जा रही है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि आज पुनः उड़ीसा में मालगाड़ी पटरी से उतर जा रही है तो तमिलनाडु में रेल हादसा होते होते रह गया, पिछले 4 साल में 1200 छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं रेलवे में हुई, ऐसे में देश की आम जनता की सवारी में सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने वाली इस सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा कब खुलेगी। वही उन्होंने कहा कि कांग्रेस मृतकों के परिवारजनों के प्रति सहानुभूति रखती है लेकिन इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का पुरजोर खिलाफत करती है।

 

About Post Author

You may have missed