पटना जंक्शन पर RPF व GRP ने किया मॉक ड्रिल, त्यौहारों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस अलर्ट

पटना। पर्व-त्योहारों को लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस अलर्ट है। बता दे की दीवाली व छठ को लेकर दूर-दूर से लोग अपने घर लौट रहे हैं, ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। वही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। वही इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन पर और RPF की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया। दरअसल, पटना जंक्शन पर इन दिनों लगातार बम मिलने की अफवाह मिल रही है। वही इसी को ध्यान में रखते हुए ATS के सहयोग से मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें बम व डॉग स्क्वाड की टीम भी शामिल थी। वही इस दौरान पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर छोर से लेकर करबिगहिया छोर तक मॉक ड्रिल किया गया। वही मॉक ड्रिल देखने के लिए पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई।
CCTV से रेल यात्रियों पर नजर
वहीं RPF की टीम CCTV कैमरे से सभी रेल यात्रियों पर नजर रखेगी, खास तौर पर संदिग्ध अवस्था में पड़े वस्तु और लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी पर भी संदेह होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं जंक्शन पर सिविल ड्रेस में पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो और यात्री अपने सामानों के साथ सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर जा सके।

 

About Post Author

You may have missed