बेतिया : बगहा में नाबालिक लड़की को उसके नाना-नानी ने किया सौदा, एक लाख रुपये के लिए कर रहे थे शादी, शिक्षक बना मसीहा

बेतिया(बगहा)। बिहार के बेतिया के धनहा में एक नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के द्वारा बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जो शादी के नियत से लड़कियों को खरीद कर यूपी के बरेली में बेच रहा है। हालांकि इस बार इस गिरोह के सदस्यों के साथ-साथ परिजन भी बेनकाब हो गया है। वही यह मामला धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां पर एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को मौसी और नाना-नानी एक दलाल के माध्यम से बेच रहे थे। लेकिन इसकी भनक लड़की और लड़की के भाई को लग गई। जिसके बाद लड़की गांव में इधर-उधर छुप कर रहने लगी। वही राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रुपही घघवा के प्रिंसिपल के प्रिंसिपल विजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा चल रहा है। वही उन्होंने बताया की लगातार 3 दिन से वर्ग 5 की बच्ची परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण अन्य बच्चों से पूछताछ किया गया तो साथी बच्चों ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। जबकि शिक्षक को अच्छी तरह से पता है की अभी बच्ची की उम्र 13 वर्ष है।

वही जब 13 साल की उम्र में शादी होने की सूचना मिलते ही शिक्षक एक बच्चा को लेकर उस बच्ची के घर पहुंचे तो माजरा कुछ और पता चला। जिसके बाद लड़की को खोजे जाने लगा। मंगलवार की शाम लड़की छुप कर बैठी थी। जिसे प्रिंसिपल ने गांव के कुछ बुद्धिजीवी के पास बुलाकर लाए और मामला लोगों के सामने पहुंचा। वही इस मामले में SDM के हस्तक्षेप के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। वही लड़की ने बताया कि सोमवार को हमको मामा के घर बुलाने के लिए मौसी घर पर आई थी। मामा के घर बुलाने के बहाने हमारी शादी करने का प्लान किया गया था। वही इसकी भनक लगते ही घर छोड़कर इधर-उधर छुप कर रह रही हूं। हमारी मौसी और नाना दलालों से एक लाख रुपए का सौदा कर हमारे खिलाफ बाल विवाह किया जा रहा है। अभी हम पढ़ाई कर रही हूं। इस खरीद फरोख्त में लड़कियों के परिवार ही शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed