2024 के चुनाव में बिहार के 40 में से 40 सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत : ललन सिंह

  • मोदी सरकार के विरोध में जो भी खड़ा होता है उसके खिलाफ तीन तोते तैयार रखे जाते हैं : ललन सिंह

पटना। केंद्र की भाजपा सरकार के पास तीन तोते हैं, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स। मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलेगा उसके खिलाफ इन तीनों तोतों का इस्तेमाल होने लगता है। यह कहना है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह का। उन्होंने मुंगेर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। साथ ही केंद्र की नीतियों की भी जमकर आलोचना की और इसे जनहितकारी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जो भी खड़ा होता है उसके खिलाफ तीन तोते तैयार रखे जाते हैं। सीबीआई, ईडी और इन्कम टैक्स को जो भी केंद्र के खिलाफ बोलता है उसके यहां भेज दिया जाता है। जो भी इनके खिलाफ जाता है उसके घर में इन तोतों को घुसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में 9 अगस्त 2022 को जब नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तब से इन तीनों तोतों को बिहार में छोड़ दिया गया है।
भाजपा मुक्त भारत का निर्माण में बिहार की होगी अहम भूमिका
ललन सिंह ने दावा किया कि सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ उन पुराने केसों को फिर से खोला है जिसे खुद सीबीआई ने बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जीतना सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करना है कर लें। इसके बाद भी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में 40 में से 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि 2024 में भाजपा मुक्त भारत का निर्माण होगा। इसमें बिहार अहम भूमिका निभाएगा। केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए ललन ने कहा कि एक ओर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर घर नल जल योजना लाते हैं। फिर इसके रखरखाव के लिए योजना लेकर आते हैं। वहीं दूसरी और केंद्र की उज्ज्वला और आयुष्मान भारत कार्ड योजना है जो आजतक सरजमीं पर लोगों को लाभांवित नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड से किसी को कोई फायदा नहीं हो रहा है।

 

About Post Author

You may have missed