आरजेडी ऑफिस में महागठबंधन की बैठक आज, जगदानंद सिंह करेंगे अध्यक्षता

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के लिए 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक प्रस्तावित है। उससे पहले आरजेडी ने पटना ऑफिस में महागठबंधन दलों की बैठक बुलाई है। इसमें महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि ये बैठक आगामी 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग के लिए बुलाई गई है। हालांकि आनन-फानन में बुलाई गई बैठक के चलते पटना के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 12 जून को पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से पहले सोमवार को आरजेडी ने महागठबंधन के तमाम विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार महागठबंधन के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को अचानक महागठबंधन के घटक दलों की बैठक पटना के आरजेडी ऑफिस में बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस बैठक में महागठबंधन के तमाम नेताओं को बुलाया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है? इस पर उन्होंने कहा कि बैठक के बाद इस बारे में पता चल पाएगा। माना जा रहा है कि ये बैठक आगामी 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग के लिए बुलाई गई है। इस बैठक में बिहार महागठबंधन के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक 12 जून को पटना में प्रस्तावित विपक्षी एकता की बैठक की तैयारियों को लेकर है। विपक्षी दलों की बड़ी बैठक पटना में 12 जून होने जा रही है। विपक्षी दलों की होने वाली इस महाबैठक में सभी विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अपनी एकता को प्रदर्शित करेगा। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती के लिए नेताओं से मिल रहे हैं।

About Post Author

You may have missed