शराबबंदी के नाम पर बेकसूरों की जान ले रही महागठबंधन सरकार : प्रभाकर मिश्र

- अबतक सैंकड़ों लोग चढ़ चुके जहरीली शराब की भेंट
- महागठबंधन के नेताओं और पुलिस की मिली भगत से राज्य में चल रहा गंदा धंधा
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने महागठबंधन सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी जानलेवा साबित हो रही है। शराबबंदी में जहरीली शराब की नदियां बह रही है। जिसमें बेकसूर गरीबों की जान जा रही है। मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम की रह गयी है। अवैध शराब का धंधा चरम पर है। दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गयी। लेकिन, जैसा महागठबंधन सरकार अभी तक करते रही है, इन तीन लोगों की मौत का भी कोई और बहाना ढूंढ रही है। मिश्र ने आगे कहा कि शराबबंदी की विफलता को छिपाने के लिए महागठबंधन सरकार हर अनैतिक कार्य कर रही है। जहरीली शराब से मरनेवालों के परिजनों को डराया-धमकाया जाता है कि मौत का कारण शराब न बताये। साथ ही, मौत के आंकड़ों को भी कम करके बताया जाता है। लेकिन, इन सब के बावजूद सच सामने आ ही जाता है। मिश्र ने आगे कहा कि असल में शराबबंदी की आड़ में महागठबंधन के नेताओं व पुलिस प्रशासन की आमदनी बढ़ गयी है। अवैध शराब के धंधे से ये मालामाल हो रहे हैं। इसलिए ये चाहते हैं कि इसी तरह सिर्फ नाम की शराबबंदी चलती रहे।

