December 3, 2023

मसौढ़ी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन : ग्रामीणों को अधिकारीयों ने सरकारी योजनाओं से कराया रूबरु, शिकायतों का किया निपटारा

पटना। मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत व धनरूआ के सोनमई पंचायत में आज ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया गया है। जिसके लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने किया। वही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को आम अवाम के बीच पहुंचाना और उनसे फीडबैक लेना है ताकि कोई भी लाभुक इससे वंचित ना रह जाए। इस दौरान मसौढ़ी व धनरूआ में शिकायतों के लगभग 50-50 आवेदन प्राप्त किए गए जिसका ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया।
लोगों को किया गया जागरूक
मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत में आयोजित जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे विकसित बिहार के साथ निश्चय योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नियमित टीकाकरण, बिहार लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आम अवाम को न केवल जागरूक किया, बल्कि उनसे फीडबैक भी लिया। वहीं कई सारी शिकायतों को सुन उसका निपटारा भी किया।
डीडीसीजीविका के तहत योजनाओं की दी जानकारी
वहीं जीविका के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बीमा योजना आदि के बारे में चर्चा की गई। वही मंच पर उपस्थित नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान हर विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के बारे में आम अवाम को जानकारी दी और लोगों से फीडबैक लिया। वही फीडबैक के दौरान ग्रामीणों ने कई लोगों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई व पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की। लोगों ने बताया कि किस तरह से अंचालिधिकारी के उदासीन रवैये की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों को भी पटवन को लेकर काफी परेशानी होती है।

About Post Author

You may have missed