जातीय गणना के आंकड़ों पर महागठबंधन में आक्रोश : प्रभाकर मिश्र
- आंकड़ों पर जदयू नेता भी जता रहे नाराजगी
- विकल्प की तलाश में हैं जदयू के नेता
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि जातीय गणना के आंकड़ों पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं में गहरा आक्रोश है। जदयू के भी कई नेता आंकड़ों पर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं। मिश्र ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि JDU के सांसद सुनील कुमार पिंटू अकेले नहीं हैं, जिन्हें जातीय गणना के आंकड़ों पर विरोध दर्ज कर रहे हैं। लेकिन, जदयू के एक बड़बोले नेता भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। उन्हें हर बात के पीछे भाजपा नजर आती है। भाजपा न तो किसी को बुलाती है, न भगाती है। लेकिन, यह सच है कि जदयू के कई नेता विकल्प की तलाश में हैं। जदयू में रहने से उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट दिख रहा है। इसलिए यह तय है कि आने वाले दिनों में जदयू के कई नेता दूसरे दलों का दामन थामेंगे। मिश्र ने आगे कहा कि जहां तक सुनील कुमार पिंटू की बात है, तो यह सच है कि वे भाजपा के सदस्य रहे हैं और भाजपा के टिकट पर सीतामढ़ी से कई बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में जब जदयू के पास कोई उम्मीदवार नहीं था, तब भाजपा ने जदयू को सुनील कुमार पिंटू के रूप में जिताऊ उम्मीदवार दिया था।


