October 29, 2025

महागठबंधन की रैली पर गिरिराज सिंह का तंज, कहा- बिहार में रैली के लिए परीक्षा रद्द

बेगूसराय। बिहार के पूर्णिया में आज महागठबंधन की विशाल रैली थी। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार को दंगाइयों का समर्थक करार दिया है। वही उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार दंगाइयों की सहायता से अपनी रैली सफल बनाना चाहती है। वहीं उन्होंने कहा की बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है कि सरकारी रैली को लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द की गयी है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, तो वही अपराधियों का काम सरकारी तंत्र के द्वारा किया जा रहा है एवं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वही आगे मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एक वह दृश्य होता है जब अमित शाह की रैली जहां होती है, वहां से दंगाई दुम दबाकर भाग जाते हैं। वहीं नीतीश कुमार की जहां रैली होती है वहां आतंकीयों एवं दंगाइयों को समर्थन करने वाले लोग जमा होकर रैली को सफल बनाते हैं।

You may have missed