निजी विद्यालय संचालकों ने कहा- प्रतिपूर्ति राशि सत्र 2017-2021 तक का शीघ्रता से भुगतान करे सरकार

पटना। सुसमय के तत्वावधान में मंगलवार को लगभग 30 निजी विद्यालय संचालकों की जूम मीटिंग आयोजित की गई। उक्त अवसर पर संस्था कार्यालय से कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य सतीश कुमार एवं निदेशक, प्रीमियर पब्लिक स्कूल, दानापुर ने करते हुए कहा कि स्कूल खुलने के पूर्व विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी वैक्सीन अवश्य लें, साथ ही अभिभावकों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें।


वहीं सुसमय सलाहकार शैलेंद्र कुमार दूबे ने मीडिया के माध्यम से सरकार से निवेदन किया कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रतिपूर्ति राशि सत्र 2017 से 2021 तक का शीघ्रता से भुगतान किया जाए। ताकि 15 माह से बंद पड़े स्कूलों को सुव्यवस्थित कर पुन: संचालित करने की स्थिति बन पाये।
उक्त कार्यक्रम में अरुण कुमार, निदेशक डॉ. अंबेडकर एकेडमी, रामजी चक, प्रेम कुमार, निदेशक प्रोगेसिव पब्लिक स्कूल, तकियापर, दानापुर, चुन्नू कुमार, निदेशक सरस्वती निकेतन, सराय, दानापुर आदि की उपस्थिति रही।

About Post Author

You may have missed