विधान परिषद में भी शराबकांड पर हुआ हंगामा, सम्राट चौधरी बोले- छपरा में हुई एक-एक मौत का जबाब नीतीश सरकार को देना होगा

पटना। बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर आज भी बीजेपी के विधान पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को बाधित कर दिया। विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर जब तक सदन में चर्चा नहीं होगी, तब तक हम लोग सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम को कुछ समझ में नहीं आ रहा है और इसी कारण वी ऊल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री हैं और कैसा कानून बनाया है कि ये सही से लागू नहीं हो पा रहा है, सबसे पहले मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करती है, मुख्यमंत्री से अब बिहार नहीं संभल रहा है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री जिस तरह से शराबबंदी पर हुई मौत को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। सम्राट चौधरी ने कहा हमें लगता है कि उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है और इसी कारण वो जलजलूल बयानबाजी कर रहे है। जनता देख रही है कि किस तरह से जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है और मुख्यमंत्री कुछ से कुछ बोले चले जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed