बेरोजगार युवाओं को सरकार देगी 10 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन, CM नीतीश ने किया शुभारंभ, जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
पटना। बिहार और पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ चुकी है और बिहार में लोग लगातार रोजगार की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बिहार सरकार ने औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बेहद खास योजना लॉन्च कर दिया है। इससे बिहार के बेरोजगार युवा को खास लाभ मिलने वाला है। यह योजना के अनुसार बगैर किसी भी ब्याज के उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख तक का लोन बिहार सरकार देगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने योजनाओं के लिए आवेदन किए जाने के लिए पोर्टल का भी शुभारंभ किया है।

जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आप भी बेरोजगार हैं और आप भी कुछ खुद का उद्योग लगाना चाहते हैं तो उसके लिए बिहार सरकार आपके लिए बेहतर अपॉर्चुनिटी लाई है। जिसके तहत आपको इस योजना के लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए आपको (https://udyami.bihar.gov.in) पर लिंक पर क्लिक करना है। वहीं अगर आप डायरेक्ट आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए (https://udyamiuser.bihar.gov.in) पर जा सकते हैं। वही आपको यह भी बता दूं कि आवेदन करने से पहले एक बार आप इस वेबसाइट पर सभी नियमों को जरूर पढ़ ले।
जानिए क्या है योजना
इस योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए बिहार सरकार को उपलब्ध कराएगी जिसमें सिर्फ 5 लाख का अनुदान होगा वही 5 लाख के ऋण पर महिला को ब्याज नहीं देना होगा इसके अलावा युवा उद्यमियों को मात्र 1% का ब्याज देना होगा।

