पटना समेत बिहार के इन जिलों में सहजन की खेती करने पर सरकार देगी 50 हज़ार रुपये का अनुदान, जानिए क्या है पूरी योजना

पटना। बिहार में किसान अब हर तरह की सब्जी की खेती करते हैं लेकिन एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती करने के लिए बिहार सरकार पैसे देगी। बिहार के कई जिलों को इसके लिए चयनित किया गया है, जहां पर किसानों को सहजन की खेती करने के लिए 50000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे। सहजन के पत्ते औषधि गुणों से भरपूर होते हैं और इन पत्तों के पाउडर को विदेश में सप्लाई किया जाएगा इसके लिए 100 एकड़ में सहजन की खेती कराने की योजना बनाई गई है।

इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया है कि पटना नालंदा, समस्तीपुर, वैशाली में अभी फिलहाल इस सहजन की खेती कराई जाएगी और किसानों को प्रति एक कर सहजन की खेती के लिए 50000 रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूरोपियन देशों में सहजन के पत्ते के बने पाउडर की बहुत मांग है अपने देश में सहजन के पत्ते के पाउडर 800 रूपये किलो बिकता है। विदेश में 3 गुना अधिक कीमत मिलती है। इससे किसान के आय में भी बढ़ोतरी होगी उन्होंने बताया कि राज्य में कई सहजन के पेड़ है इसकी भी सर्वे की जाएगी।

About Post Author

You may have missed