सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : बकरीद को देखते हुए कल से वेतन का होगा भुगतान, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

पटना। सरकारी कर्मचारियों को बिहार सरकार ने दिया बकरीद का तौफा। बता दे की बिहार सरकार ने जून का वेतन भुगतान कल बुधवार से करने का निर्णय लिया गया है। बकरीद को लेकर यह फैसला लिया गया है। वित्त विभाग ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। वही राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, पटना हाईकोर्ट, सभी एडीशनल मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, ट्रेजरी ऑफिस और स्थानीय आयुक्त बिहार भवन को नोटिफिकेशन जारी किया है। वही वित्त विभाग मे अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि राज्य सरकार के वैसे कर्मी चाहे गजटेड हो या फिर अन गजटेड, जीतनी सैलरी निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है। उन्हें माह के अंतिम कार्य दिवस के मौके पर सैलरी पेड होती है। वही ऐसे सरकारी सेवकों को बकरीद के मौके पर राज्य सरकार ने जून का वेतन भुगतान 28 जून से ही करने का निर्णय लिया है। यह फैसला बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों से आच्छादित है। दरअसल, बिहार में साढ़े 3 लाख से अधिक सरकारी सेवक और इतने ही पेंशनधारी हैं। सरकार के इस फैसले से इन्हें लाभ मिलेगा। बिहार सरकार का यह पहला मौका नहीं है कि किसी महीने का वेतन भुगतान महीने के कार्य दिवस के अंतिम दिन के पूर्व भुगतान किया गया हो। हर पर्व के मौके पर कर्मियों का वेतन भुगतान कुछ इसी तरह से किया जाता रहा है। खासकर तब, जब कोई पर्व महीने के अंतिम समप्ताह में हो। वही इसके पहले ईद, होली, दिवाली और छठ जैसे पर्व पर भी सरकार ने एडवांस सैलरी रिलीज की है।

About Post Author

You may have missed