सीतामढ़ी में सीएम की यात्रा के समय शिक्षक अभ्यर्थियों को नजरबंद करने पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- लोकतंत्र का गला घोट रही सरकार

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 जनवरी से समाधान यात्रा पर हैं. पश्चिम चंपारण से नीतीश कुमार की यह यात्रा शुरू हुई। सीएम नीतीश की इस यात्रा में हंगामे की पूरी संभावना है. इसके मद्देनजर आलाधिकारी अलर्ट पर हैं. शिक्षकों, बेरजोगारों, किसानों, नौजवानों से नीतीश सरकार डरी हुई है। लिहाजा, यात्रा के दौरान प्रशासन शिक्षक अभ्यर्थियों को नजरबंद कर रही है। भाजपा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है और मुख्यमंत्री से पूछा है कि आप समाधान यात्रा निकाल रहे या नजरबंद यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शिवहर और सीतामढ़ी के दौरे पर हैं। नीतीश कुमार के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन लोगों को नजरबंद कर रहा। सीतामढ़ी प्रशासन ने कई शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। इस पर बिहार बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा,” सीएम नीतीश जी का ‘समाधान यात्रा’ नहीं, ‘जन-अपमान यात्रा’ या ‘नजरबंद यात्रा’ है। जिस जिले में सीएम नीतीश जा रहे हैं, BTET CTET STET उत्तीर्ण को पकड़कर नज़रबंद कर दिया जा रहा है।” पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी में सीएम के पहुँचने से पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस उठा ले गई। नीतीश के यात्रा वाले जिले में प्रदर्शन, नारेबाजी, कार्यक्रम करने या उसमें जाने पर DM-SP व थाना ने BTET CTET STET ‘शिक्षक अभ्यर्थियों’ को गंभीर धाराओं में केस ठोकने और अंजाम भुगतने की धमकी दी है। संविधान पर खतरे की बात करने वाला लोकतंत्र का गला घोंट रहा है।

About Post Author

You may have missed