पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : यात्रियों से छिनतई करने वाली 4 महिला गिरफ्तार, चोरी के 8 मोबाईल व लाखों के ज्वेलरी बरामद

पटना। राजधानी पटना रेल यात्रियों से लगातार छिनतई का मामला सामने आ रहा था। हालांकि, पटना रेल पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रेल पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। वही पकड़े गए सभी बदमाश ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते है। वही गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 चोरी के मोबाइल समेत एक लाख के आभूषण को बरामद हुआ है। इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया की एक महीने में रेल पुलिस की करवाई में पटना गया रेल खंड से 5 अलग-अलग महिला गैंग के सदस्यों को ऑपरेशन क्लीन के करवाई में पकड़ा गया है। रेल SP ने बताया कि सोमवार को रांची से आरा आने वाली ट्रेन के पैसेंजर बोगी से यूपी की 3 महिला गैंग के सदस्यों की गिरफ़्तारी हुई है। पकड़ में आई महिलाओं में गुड्डी देवी, अनीता देवी और गीता देवी के पास से सोने चांदी के एक लाख कीमत के आभूषणों की बरामदगी हुई है। जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से चुराए गए थे। वहीं रेल SP ने कहा ऑपरेशन क्लीन के तहत टीम ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 8 चोरी के मोबाइल को बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि रेल पुलिस ने एक महीने में चले ऑपरेशन क्लीन के अभियान में 5 अलग-अलग महिला गैंग यूपी के 2 ,पश्चिम बंगाल की 2 और बक्सर की एक महिला गैंग के सदस्यों की गिरफ़्तारी हुई है।

About Post Author

You may have missed