गोपालगंज को पाॅलटेक्निक काॅलेज की सौगात, सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित मानटंेगराही में ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पाॅलिटेक्निक का लोकापर्ण फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ब्रजकिशोर सिंह की स्मृति में इस पाॅलटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए विज्ञान एवं प्रापैधिकी विभाग को बधाई देता हूं। इस भवन के लिए प्राक्कलित राशि 44 करोड़ 92 लाख रूपये थी, जो 34 करोड़ रूपये में हीं पूर्ण कर लिया गया।इसके लिए भवन निर्माण विभाग को भी बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जो पैसा बचा हुआ है, उसका उपयोग इसी परिसर में लड़के एवं लड़कियों के लिए एक-एक छात्रावास के निर्माण एवं वर्कशाप के क्रेज बढ़ रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए अब सीटों की संख्या बढ़ा दी गयी है ताकि छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलटेक्निक काॅलेज एवं अन्य संस्थाओं का निर्माण कराने का निर्णय लिया है ताकि हमारे छात्र को पढ़ने के लिए बाहर जाना न पड़े। सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जिले में इंजिनियरिंग काॅलेज, पाॅलटेक्निक काॅलेज, जी.एन.एम संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान एवं महिला आई.टी.आई. की स्थापना की जानी है।साथ हीं प्रत्येक अनुमंडल में ए.एन.एम संस्थान एवं आई.टी.आई. की स्थापना की जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, विधायक रामसेवक सिंह, सुभाष सिंह, विधायक कविता सिंह, विधायक श्याम बहादुर सिंह, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, अन्य जनप्रतिनिधिगण, आयुक्त सारण प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी गोपालगंज, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पाॅलटेक्निक काॅलेज के प्राचार्य श्री फजले सरवर, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारीगण, जीविका दीदियां समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed