January 27, 2026

गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ किया

गोपालगंज।प्रदेश में अपराधियों का कोहराम बदस्तूर जारी है।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।अपराध से प्रभावित गोपालगंज जिले में आज अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज के जादोपुर इलाके में नवादा परसौनी गांव के रहने वाले युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।अपराधियों ने युवक के पीठ पर 2 गोलियां मारी है।युवक के शव को जादोपुर मंगलपुर पुल के नीचे से बरामद किया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक की गांव के ही कुछ लोगों से आपसी दुश्मनी रही होगी। जिस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अपराधी सलाखों के भीतर होंगे।

You may have missed