गोपालगंज में अधिवक्ता के आवास पर फायरिंग,बाहुबली सतीश पांडेय-विधायक पप्पू पांडेय के खिलाफ लड़ रहे हैं मुकदमा

गोपालगंज।प्रदेश के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है गोपालगंज में रूपन तक सामूहिक हत्याकांड मामले में पीड़ित जेपी राय के अधिवक्ता रामनाथ साहू के आवास पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके दहशत मचा दिया।घटना गोपालगंज के नगर थाना स्थित एडवोकेट रामनाथ साहू के आवास की है।घटनास्थल पर पुलिस को पांच कारतूस के खाली खोखे बरामद हुए हैं।रामनाथ साहू पूर्व लोक अभियोजक भी रहे हैं तथा अभी रूपनचक सामूहिक हत्याकांड मामले में जेपी यादव के वकील है।बताया जाता है कि इस कांड में गोपालगंज के बाहुबली सरगना सतीश पांडे उनके जिला परिषद अध्यक्ष पुत्र मुकेश पांडे अभी जेल में है।वहीं इस केस में एक अन्य आरोपी विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे को पुलिस ने सीआईडी जांच के दौरान हाल ही में क्लीन चिट दिया है।उल्लेखनीय है कि विगत 24 जून को गोपालगंज के रूपनचक गांव में अपराधियों ने राजद नेता जेपी राय के आवास पर हमला करते हुए 3 लोगों की हत्या कर दी थी।जेपी राय भी उस हमले में घायल हुए थे।इस मामले में नामजद प्राथमिकी के आधार पर बाहुबली सतीश पांडे तथा उनका जिला परिषद अध्यक्ष पुत्र मुकेश पांडे फिलहाल जेल में है।कहा जा रहा है कि रूपन चक सामूहिक हत्याकांड में आरोपियों के जमानत के विरोध में बहस करने के इरादे को लेकर वकील रामनाथ साहू के आवास पर भयभीत करने के इरादे से फायरिंग हुई है।हालांकि इसमें कितनी सत्यता है या नहीं कहा जा सकता फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed